Best Tourist Places in Patna in Hindi – पटना के मुख्य पर्यटक स्थल

best tourist places in patna
Image soruce

Best Tourist Places in Patna in Hindi – पटना के मुख्य पर्यटक स्थल

Best Tourist Places in Patna in Hindi – पटना भारत के बिहार राज्य की राजधानी तथा सबसे बड़ा प्राचीन नगर है इसे प्राचीन काल में पाटलिपुत्र कहा जाता था जो भारत का प्राचीन शहरों में से एक था | पटना गंगा नदी के दक्षिणी छोर पर तथा पुनपुन नदी के उत्तरी तट पर स्थित है | जहाँ पर गंगा नदी अपने सहायक नदियों जैसे घघरा, सोन, गंडक नदी में जाकर मिलती है |

पटना बहुत ही खूबसूरत, मनमोहक, और आकर्षक शहर है | प्राचीन बौद्ध तथा जैन तीर्थस्थली बैशाली, नालंदा, बोधगया, पावापुरी आदि शहर इनके आस पास ही स्थित है | यहाँ पर अनगिनत पर्यटक स्थल है | पटना के कुछ प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों ( Best Tourist Places in Patna in Hindi ) के बारें में हम बता रहे है जहाँ आप जा सकते है घूम तथा सैर-सपाटा ( Places to visit in Patna in Hindi ) कर सकते है आपको इन स्थानों में काफी आनंद महसूस होगा |

इन स्थानों में ( Patna Tourism Places in Hindi ) सालो भर सैलानियों की काफी भीड़ लगी रहती है | पटना हिन्दू , मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन सभी धर्मो के लिए एक बड़ा नगर होने के साथ साथ एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भी है | तो आइये जानते है पटना के मुख्य पर्यटक स्थलों ( Best Tourist Places in Patna in Hindi ) के बारें में :-

पटना के मुख्य पर्यटक स्थलPatna Best Tourist Places in Hindi

महावीर मंदिर – Mahavir Mandir

mahavir mandir
mahavir mandir

महावीर मंदिर हिन्दुओं का एक पवित्र मंदिर है जहाँ विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा की जाती है इनके बराँदे में भगवान् की कई और मूर्तियां है | जहाँ दर्शन करने के लिए लाखो भक्त प्रत्येक वर्ष आते है यहाँ भक्तो की हमेशा भीड़ रहती है | महावीर मंदिर पटना रेलवे स्टेशन से बिल्कुल सामने है | यह मंदिर पटना के दर्शनीय स्थल ( Patliputra ke darshaniya sthal in Hindi ) के रूप में भी जाना जाता है |

पटना जंक्शन – Patna Junction

patna junction
patna junction

पटना जंक्शन ( स्टेशन कोड – PNBE ) बिहार का सबसे प्रमुख तथा व्यस्त रेलवे स्टेशन है | यह दानापुर डिवीज़न के अंतर्गत आता है यह रेलवे स्टेशन लगभग सभी मुख्य शहरों से जुड़ा हुआ है | पटना जंक्शन में 10 प्लेटफार्म है जो काफी साफ़ सुथरा, फ्री वाई फाई, तथा सुसज्जित है जो देखने में काफी सुन्दर दिखता है | इसके अंदर बहुत सारे स्टॉल भी है तथा स्टेशन के बाहर महावीर मंदिर के अलावा बहुत बड़ा बाजार तथा ठहरने के लिए कई छोटे बड़े होटल्स है गाड़ी के पार्किंग के लिए बहुत बड़ी जगह है | पटना जंक्शन देखने लायक ( Patna me dekhne lyak jagah in Hindi ) जगह है |

कृषि भवन, बिहार – Krishi Bhawan, Bihar

krishi bhawan bihar
Krishi Bhawan, Bihar

बिहार राज्य के किसानो के लिए बिहार कृषि भवन का निर्माण किया गया है | इस भवन की निर्माण लागत लगभग 125 करोड़ रूपये है तथा 23.80 एकड़ में फैला हुआ है जो पटना के मीठापुर क्षेत्र में पड़ता है यह मीठापुर बस स्टैंड के सामने है | इस भवन में आपको कृषि मंत्री से लेकर कृषि के सारे बड़े अधिकारी मिल जायेंगे | यह भवन काफी सुन्दर तथा देखने लायक ( Patna me dekhne lyak jagah in Hindi ) है |

गोलघर – Golghar

गोलघर बिहार के पटना में गाँधी मैदान के पश्चिमी छोर पर स्थित है इसका निर्माण ब्रिटिश काल में अनाज के भंडारण के लिए हुआ था | यह गुंबदकार आकृति का दिखता है तथा इसमें कोई स्तम्भ नहीं है | इसकी ऊचाई 29 मीटर तथा चौड़ाई 125 मीटर है साथ ही दीवार की मोटाई 3.6 मीटर है |

पटना का गोलघर का निर्माण 20 जनवरी 1784 ई0 को तथा संपन्न 20 जुलाई 1786 ई0 को ब्रिटिश काल में हुआ था |

गोलघर के अंदर एक आवाज से 27-32 बार गूंजती है | गोलघर के ऊपर 145 सीढ़ियों के सहारे चढ़ कर जा सकते है | ऊपर चढ़ने के बाद शहर का लुभावना दृश्य देख सकते है | आपको ऐसा महसूस होगा की शहर का नजारा देखते रहे | आपको बहुत मनमोहक तथा आनंदभरा महसूस होगा | इसके ऊपर से गंगा नदी स्पस्ट दिखाई देती है | यदि आप पटना जायें तो गोलघर का दृश्य ( Patna me ghumne wali jagah in Hindi ) जरूर देखे |

पटन देवी मंदिर – Patan Devi Mandir

बिहार के पटना में पटन देवी मंदिर है जो शक्ति के उपासना का प्रमुख केंद्र है | पटन देवी मंदिर सबसे पुराना तथा पवित्र मंदिरो में से एक है | पटना में पटन देवी मंदिर दो है छोटी पटन देवी और बड़ी पटन देवी |

छोटी पटन देवी को नगर रक्षिका भगवती पटनेश्वरी भी कहा जाता है इनके परिसर में माँ काली, माँ लक्ष्मी, माँ सरस्वती विराजमान है | मंदिर के पीछे गड्ढे से निकालकर तीन मूर्तियों वाली देवियों को मंदिर में स्थापित किया गया है | प्रत्येक मांगलिक कार्यों के लिए प्रतिदिन मंदिर में पूजा तथा दर्शन करने के लिए लोगो का ताँता लगा रहता है |

बड़ी पटन देवी मंदिर 51 शक्तिपीठो में से एक है | कहा जाता है कि सती को 51 खंड हुए थे जिसमे से सती के दाहिनी जांघ यहाँ गिरी थी | यह शक्तिपीठ गुलजारबाग़ में स्थित है |

दोनों मंदिरों में प्रतिदिन श्रद्धालुओं का काफी भीड़ रहती है | पटन देवी मंदिर पटना में दर्शनीय स्थलों ( Patna me Darshaniya Sthal in Hindi ) में से एक है |

संजय गाँधी जैविक उद्यान – Sanjay Gandhi Botanical and Zoological Garden

भारत के बिहार राज्य में पटना के बेली रोड पर संजय गाँधी जैविक उद्यान स्थित है | इसकी स्थापना बनस्पति उद्यान के रूप में 1969 में हुआ था लेकिन इसे 1973 ई0 में पार्क के रूप में सभी के लिए खोल दिया गया |

संजय गाँधी जैविक उद्यान ( Sanjay Gandhi Botanical and Zoological Garden ) को संजय गाँधी वनस्पति और प्राणी उद्यान या पटना का चिड़ियाघर के रूप में भी जाना जाता है | इस पार्क में सभी प्रकार के पशु-पंक्षी इसके अलावा पेड़ पौधे, जड़ी बूटी और झाड़ियां के 300 से अधिक प्रजातियां इस पार्क में देखने के लिए आपको मिल जायेंगे | पार्क में मछली घर तथा सांप घर भी है इसके अलावा हाथी की सवारी तथा बच्चों के लिए टॉय ट्रैन भी उपलब्ध है |

संजय गाँधी जैविक उद्यान में घूमने तथा देखने के लिए ( Patna me ghumane tatha dekhne wali jagah in hindi ) प्रतिदिन लोगो की काफी भीड़ रहती है | नए साल में पिकनिक स्थल ( Patna me picnic sthal in Hindi ) के रूप में भी जाना जाता है |

पटना संग्रहालय – Patna Museum

भारत के बिहार राज्य के पटना में पटना संग्रहालय स्थापित है यह पटना रेलवे स्टेशन से मात्रा लगभग 2 कि0 मि0 कि दुरी पर स्थित है | इसकी स्थापना 1917 ई0 में ऐतिहासिक तथा दुर्लभ वस्तुओं के संग्रह के लिए बनाया गया था जिसे लोग जादू-घर भी कहते है |

पटना संग्रहालय दूर से ही बहुत आकर्षक दिखता है | इस संग्रहालय में कई सारे दुर्लभ ऐतिहासिक वस्तुएं मिल जाएँगी जैसे दुर्लभ सिक्के, तोप, पांडुलिपियां, दुर्लभ पत्थर, दुर्लभ चित्र, शीशा की कलाकृतियां, वृक्ष के जीवाश्म, बुद्ध की अर्थी कलश ‘मजूषा’ यक्षी मूर्तिकला आदि अनेको वस्तुएं है जो देखने लायक ( Patna me dekhne lyak jagah in hindi ) है | इस संग्रहालय को देखने के लिए बहुत सारे विदेशी भी आते है |

अगम कुआँ – Agam Kuan

अगम कुआँ बिहार राज्य के पटना के गुलजारबाग रेलवे स्टेशन के समीप है | यह कुंआ पटना का सबसे प्राचीन कुआँ है तथा इसका अपना धार्मिक महत्व है | इसका निर्माण सम्राट अशोक के समय किया गया था | यह कुआँ अपने आप में रहस्मयी है इसे पताल से जुड़ा हुआ कुआँ भी कहा जाता है इसका पानी कभी नहीं सूखता है | क्योंकि यह कुआं गंगा सागर से जुड़ा हुआ है | कुएं के समीप माँ शीतला मंदिर स्थापित है | माँ शीतला के साथ साथ कुएं की भी पूजा की जाती है | इस रहस्मयी कुआं को देखने के लिए काफी लोग आते है |

उलार सूर्य मंदिर – Ular Sun Temple

बिहार राज्य के पटना में 12 सूर्य मंदिरों में से एक मंदिर है | यह स्थान पटना के पालीगंज के पास उलार दुल्हिन बाजार में स्थित है दोनों छठो में यहाँ काफी भीड़ रहती है तथा रविवार के दिन दुर दुर से श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए जुटते है यहाँ भव्य मेला भी लगता है |

गाँधी मैदान – Gandhi Maidan

गाँधी मैदान बिहार राज्य के पटना में एक विख्यात मैदान है यहाँ महात्मा गाँधी का सबसे बड़ा प्रतिमा स्थापित है यह 60 एकड़ में फैला हुआ है यह पटना लॉन के नाम से भी जाना जाता था | यहाँ स्वतंत्रता दिवस तथा गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री तथा बिहार के राज्यपाल के द्वारा झंडे फहराया जाता है | यह स्थान सैर सपाटा के लिए सबसे उत्तम है |

पटना साहिब गुरुद्वारा – Patna Sahib Gurudwara

पटना साहिब गुरुद्वारा सिखों का तीर्थ स्थल तथा सिखों के दसवें गुरु गोविन्द सिंह का जन्म स्थान है | श्री हरी मंदिर जी या तख़्त श्री पटना साहिब के नाम से भी जाना जाता है | सिखों के लिए यह तीर्थ स्थल प्रमुख पांच तख्तों में से एक है | यह स्थान देखने लायक है |

बुद्ध स्मृति पार्क – Buddha Smriti Park

बुद्ध स्मृति पार्क को बुद्ध मेमोरियल पार्क भी कहा जाता है | जो बिहार के पटना में पटना रेलवे जंक्शन के पास 22 एकड़ में फैला हुआ है जिसकी लागत करीब 125 करोड़ रूपये है इसके अंदर 200 फिट ऊंचा स्तूप बनाया गया है तथा छः देशो से लाया गया बुद्ध अस्थि अवशेष की मंजुषायें भी है यह दुनिया भर के बौद्ध पर्यटक के लिए आस्था के केंद्र बना हुआ है | पार्क में म्यूजियम, लाइब्रेरी, मेडिटेशन सेंटर लेज़र शो और भी बहुत कुछ है | यह पटना में घूमने लायक जगह ( Patna me ghumne lyak jagah in hindi ) है |

महात्मा गाँधी सेतु – Mahatma Gandhi Setu

महात्मा गाँधी सेतु पुल पटना से वैशाली जिला को जोड़ने के लिए बनाया गया सबसे लम्बा सड़क पुल है | इसकी लम्बाई लगभग 5.7 कि0 मि0 है | इसका उद्घाटन 1982 ई0 में भारत के प्रधान मंत्री इंदिरा गाँधी ने किया था | पुल से चारो तरफ का नजारा काफी सुहावना तथा मन को मोहने वाला लगता है यदि पटना जाने का मन बना रहे है तो इस पुल का नज़ारा जरूर ले | यह पटना में देखने लायक जगह ( Patna me dekhne lyak jagah in hindi ) है |

इंदिरा गाँधी तारामंडल – Indria Gandhi Planetarium

पटना तारामंडल एशिया का सबसे बड़ा तारामंडल है जो पटना के इंदिरा गाँधी विज्ञान परिसर बना हुआ है इसकी स्थापना 1889 ई0 में की गई थी | पटना के तारामंडल में खगोल विज्ञान से सम्बंधित फिल्मे दिखाई जाती है तथा इससे सम्बंधित प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाता है | पटना प्लेनेटरियम देश विदेश के पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है |

कुम्हरार पार्क – Kumhrar Park

पटना का कुम्हरार पार्क प्राचीन अवशेषों के लिए प्रसिद्ध है यहाँ प्राचीन अवशेषों को सरंक्षित करके रखा गया है | यहाँ आने के बाद आपको पटना ( प्राचीन नाम पाटलिपुत्र) के इतिहास के बारें में जानने का अवसर मिलेगा | यह रेलवे जंक्शन से मात्र 5 कि0 मि0 कि दुरी पर है | पटना के प्रचीन इतिहास के बारें में जानने ( About Patna In Hindi ) तथा प्रत्यक्ष देखने के लिए बड़ी संख्या में देश विदेश से पर्यटक यहाँ आते है |

श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र – ShriKrishna Science Centre

श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र ( ShriKrishna science centre ) का नाम बिहार के मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिन्हा के नाम पर 1978 ई0 में रखा गया था | यह केंद्र वेस्ट गाँधी मैदान मार्ग, पटना में अवस्थित है | इसका मुख्य उद्देश्य जन जन को विज्ञान के बारें में जानकारी देना तथा बढ़ावा देना है | इसके लिए ये केंद्र विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए अनेक प्रकार का आयोजन तथा कार्यक्रम भी करती है | यह केंद्र पटना में देखने योग्य ( Patna me dekhne wali jagah in hindi ) है इसका टिकट लेकर आप इस केंद्र का आनंद उठा सकते है |

छोटी दरगाह पटना – Chhoti Dargah Patna

पटना से 30 कि0 मि0 पश्चिम मनेर या मनेर सरीफ में छोटी दरगाह स्थित है यह मुस्लिम समुदाय के लोगो के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है | यह दरगाह काफी लोकप्रिय तथा पर्यटक स्थल ( Patna Tourist Palces in Hindi ) के रूप में जाना जाता है |

खुदा बक्श ओरिएण्टल लाइब्रेरी – Khuda Bakhsh Oriental Library

खुदा बक्श ओरिएण्टल लाइब्रेरी सबसे प्राचीन पुस्कालय है यह भारत के बिहार राज्य के पटना शहर में स्थित है | खान बहादुर खुदा बख्श के द्वारा 1891 ई0 में इसकी स्थापना की थी | उस समय लगभग 4000 दुर्लभ पांडुलिपियां थी जिसमे से लगभग 1400 उनके पिता की देन है | आज इस पुस्कालय में लगभग 200000 से ऊपर की किताबे है | दुर्लभ किताबे इस पुस्तकालय में होने के कारण काफी लोग इस खुदा बक्श ओरिएण्टल लाइब्रेरी को देखने ( Patna me dekhne wali jagah in hindi ) आते है |

इस्कॉन मंदिर – Iskon Temple

श्री श्री राधा बांके बिहारी जी मंदिर जिसे साधारणतः इस्कॉन मंदिर ( Iskon Temple ) भी कहते है यह बिहार राज्य के पटना में गोलक धाम, बुध मार्ग, वीरचंद पटेल रोड पर स्थित है | यह मंदिर 2 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ यह बिहार झारखण्ड का सबसे बड़ा मंदिर है जिसकी लागत लगभग 51 करोड़ रूपये की है | इस मंदिर में काफी पर्यटक देश विदेश से दर्शन करने के लिए ( Best Tourist Places in Patna in Hindi ) आते है |

गाँधी घाट – Gandhi Ghat

गाँधी घाट पटना के गंगा नदी के तट पर स्थित एक लोकप्रिय धार्मिक स्थल ( Patna me Dharmik sthal in Hindi) है | यहाँ देश के महान नेता महात्मा गाँधी के राख को विसर्जित किया गया था उनके नाम पर ही इसका नाम गाँधी घाट रखा गया है | गंगा आरती इस घाट का मुख्य आकर्षण है जो शनिवार और रविवार को शाम छः बजे से होती है | इसमें काफी संख्या में लोग आरती देखने के लिए जुटते है |

ईको पार्क – Eco Park

ईको पार्क ( Eco park or Ecological Park ) पटना के स्ट्रैंड रोड पर स्थित है | इस पार्क में 3000 से ऊपर के पौधे लगे हुए है यह पार्क काफी हरा भरा तथा सुहावना दिखता है यह बहुत बड़ा क्षेत्र में फैला हुआ है इसके दो सेक्शन है पहला सेक्शन में बच्चो के लिए कार्नर, फ़ूड कार्नर, तथा कई फॉउन्टेंस है दूसरे सेक्शन में ऋषि वन, पंचवटी वन, केवली वन तथा पौधे ही पौधे है | इस पार्क का आनंद उठाने, देखने तथा घूमने के लिए प्रतिदिन काफी संख्या में लोग आते है |

फनटेसिया वाटर पार्क – Funtasia Water Park

फनटेसिया वाटर पार्क परसा बाजार, संपतचक मेन रोड, पटना बिहार में स्थित है जो पटना रेलवे जकंशन से 11 कि0 मि0 कि दुरी पर है | यह बिहार का पहला वाटर पार्क है जिसमे पानी से मस्ती कर सकते है इसमें कई स्लाइडर तथा प्लेग्राउंड्स लगे हुए है | इस पार्क में आपको काफी आनंद तथा मस्ती महसूस होगी |

पटना के अन्य प्रसिद्ध पर्यटक स्थल – Other Famous Tourist Places in Patna

हंगामा वर्ल्ड वाटर पार्क, पटना – यह दानापुर बिहटा रोड नेशनल हाईवे पर बिहार के पटना में स्थित है | यह बहुत बड़ा क्षेत्र में है तथा पानी से मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध है |
पादरी की हवेली ( Padri Ki Haveli ) – यह पटना का सबसे पुराना चर्च है जो अशोक राजपथ सादिकपुर में स्थित है | इसे सेंट मेरी का चर्च भी कहा जाता है |
जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना ( Jai Prakash Narayan International Airport ) – यह अंतरराष्टीय हवाई अड्डा शहीद पीर अली खान मार्ग पर स्थित है इसके बगल में फुलवारी शरीफ स्टेशन तथा संजय गाँधी जैविक उद्यान है |
पत्थर की मस्जिद ( Pathar ki Masjid ) – यह मस्जिद पटना के अशोक राजपथ में गंगा नदी के तट पर स्थित है यह पूर्ण रूप से पत्थर का बनी हुई है |
मुख्य शॉपिंग प्लेस ( Popular Shopping places in Patna) – पटना मार्किट, खेतान मार्किट, हथवा मार्किट एंड मौर्या लोक, वसुंधरा मार्किट, वर्मा सेंटर, सिटी सेंटर , P & M मॉल , N.P. सेंटर आदि |

इस Post को भी अवश्य पढ़े |

Best Tourist Places in Bokaro in Hindi – बोकारो के मुख्य पर्यटक स्थल

Best Tourist Places in Dhanbad in Hindi – धनबाद के मुख्य पर्यटक स्थल

Conclusion

Best Tourist Places in Patna in Hindi – के इस पोस्ट में पटना के मुख्य पर्यटक स्थलों ( Patna Tourist Places In Hindi) के बारें में जानकारी देने की पूरी कोशिश की गई है तथा साथ में Top Places in Patna पटना के बारें में ( About Patna in Hindi ) भी विस्तार से बताया गया है | फिर भी यदि कोई सुझाव हो तो Comment जरूर करें |

हम आशा करते है की Best Tourist Places in Patna in Hindi के इस पोस्ट से पटना के टूरिस्ट प्लेसेस के बारें में काफी जानकारी प्राप्त हो गई होगी | यदि पसंद आये तो Share जरूर करें जिससे और लोग इस पोस्ट के बारें में जानकरी प्राप्त कर सके |

Share

2 thoughts on “Best Tourist Places in Patna in Hindi – पटना के मुख्य पर्यटक स्थल”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *