How To Protect Laptop from Damage in Hindi – लैपटॉप को कैसे बचाये

how to protect laptop from damage in hindi
image source

How To Protect Laptop from Damage in Hindi – लैपटॉप को कैसे बचाये

How To Protect Laptop from Damage in Hindi – के इस पोस्ट में लैपटॉप को नुकसान से कैसे बचाया जा सके तथा इनके Points कौन कौन है के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है | जिससे आप अपने लैपटॉप को कई वर्षो तक सुरक्षित तथा healthy रख सकते है |

यदि आप इन points का ध्यान नहीं रखते है तो कभी न कभी भविष्य में Laptop के साथ Problem हो सकती है | तो इन पॉइंट्स को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े निश्चित रूप से इस पोस्ट How To Protect Laptop from Damage in Hindi के Points से काफी फायदा होगा तथा आप अपने लैपटॉप को सुरक्षित रख सकते है | तो इनके Tips and Tricks for Laptop को एक एक करके देखते है |

Tips and Tricks for your Laptop

1. Adaptor के Pin को लैपटॉप में सही तरीके से लगाए तथा सीधा लगाए |

जब भी Laptop के चार्जिंग के पिन को लगाना हो तथा Unplug करना हो तो चार्जिंग के पिन को Socket में सावधानी पूर्वक तथा सीधा लगाए कभी भी पिन को पकड़कर ऊपर निचे करके न लगाए और न ही टेढ़ा लगाए | नहीं तो लैपटॉप का सॉकेट डैमेज हो सकता है इसलिए सावधानी वर्ते और अपने सॉकेट को सुरक्षित रखे |

2. Charging के पिन को सारे समय लैपटॉप में Plug करके न रखे |

Laptop के चार्जिंग के पिन को सॉकेट में सारा समय Plug करके न रखे नहीं तो Laptop के साथ कई समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए काम होने के बाद तथा 100% Charge होने के बाद पिन को Unplug कर दे |

काम पूरा होने के बाद तथा 100% Charge होने के बाद भी सारा समय Plug करके रखते है तो बिजली के Fluctuation के कारण शार्ट सर्किट या लैपटॉप के कंपोनेंट्स में भविष्य में प्रॉब्लम हो सकती है तथा इसके साथ साथ बैटरी का जो लाइफ है काफी काम हो सकता है | इसलिए काम होने के बाद तथा 100% चार्जिंग होने के बाद इसे Unplug कर दे |

3. Laptop के Cover को खोलने तथा बंद करने के समय ध्यान रखे |

Laptop को खोलने तथा बंद करने के समय कभी भी लेफ्ट तथा राइट कार्नर को पकड़कर ओपन तथा बंद न करे क्योंकि इससे Laptop के Screen पर दबाव पड़ता है जिससे लैपटॉप के स्क्रीन डैमेज हो सकता है |

स्क्रीन को डैमेज होने से बचाने के लिए हमेशा लैपटॉप के कवर को Middle Point पकड़कर ऊपर नीचे करे जो ज्यादा सुरक्षित होता है तथा दबाव भी कभी कम पड़ता है इसलिए left -right Corner को पकड़कर ओपन तथा बंद करने को Avoid करे |

4. लैपटॉप को बिस्तर पर या Table पर Direct रख कर काम न करें |

जब भी काम करना हो Laptop पर तो Direct बिस्तर पर या Table पर रख कर काम न करे क्योंकि इससे लैपटॉप का जो Airflow है वह बंद हो जाता है ब्लॉकेज हो जाता है जिसके कारण लैपटॉप धीरे धीरे गर्म होने लगता है तथा इसके Components भी गर्म होने लगता है जिसके कारण भविष्य में लैपटॉप के Components को डैमेज होने का खतरा रहता है |

आप लैपटॉप के बैक साइड में देखेंगे की Air निकलने के लिए छोटे छोटे हॉल बने हुए होते है जिससे लैपटॉप का Airflow होता है जिसके कारण लैपटॉप ठंढा रहता है यदि आप डायरेक्ट बिस्तर पर या टेबल पर रख कर काम करते है तो कपड़े का कारण इसका हॉल बंद हो जाता है तथा airflow नहीं हो पाता है जिसके कारण डैमेज होने का खतरा रहता है इसका ध्यान रखे | तथा जब भी Use करें Stand या Cooling Pad निचे जरूर रखे |

5. लैपटॉप के Wire को Manage करके रखे |

जहाँ आप Laptop पर काम कर रहे हो वहाँ के Wire पर ध्यान रखे तथा Manage करके रखे | यदि आपका लैपटॉप के चार्जिंग Wire या अन्य Wire इधर उधर बिखरे रखेंगे तो असावधानी के कारण आपके चेयर में फंस सकता है तथा पैर लगने से या हाथ लगने से Wire के खिचाव के कारण आपका laptop गिर सकता है तथा ब्रेक हो सकता है | इसका ध्यान रखे |

6. लैपटॉप को हमेशा Sleep Mode में रखकर न छोड़े |

यदि आप ऑफिस में या घर पे काम करते है लेकिन sleep mode रखकर छोड़ देते है फिर दूसरे या तीसरे दिन आकर sleep mode on कर काम करने लगते है यह तरीका सही नहीं है उसे time to time shut down भी किया करे |

जिससे आपके Laptop को रेस्ट मिलेगा तथा आपका Software सुरक्षित तथा Update भी रहेगा जिसके कारण आपका Laptop जल्दी भी खुलेगा |

7. Laptop का Hardisk Partition का ध्यान रखे |

यदि अपने नया लैपटॉप ख़रीदा है या पुराना लैपटॉप है फिर भी अपने हार्डडिस्क का ड्राइव का ध्यान रखे यदि आपने अपने Laptop में एक ही ड्राइव बना के रखे है तो भविष्य में कभी न कभी आपका ड्राइव धोका दे सकता है तथा आपका सारा डाटा गायब हो जायेगा |

क्योंकि यदि आपका ऑपरेटिंग सिस्टम corrupt हो जाता है तो उसका सारा डाटा उड़ जायेगा तथा आपका important files भी चला जायेगा | इसलिए अपने स्टोरेज डिवाइस यानि हार्डडिस्क या SSD को दो या तीन ड्राइव का पार्टीशन बना के रखे | जैसे – C Drive, D drive, E Drive इससे ज्यादा भी रख सकते है |

यदि आप सिर्फ एक ड्राइव C रखे है तो ऑपरेटिंग सिस्टम इसी पे लोड होता है तथा आपका इम्पोर्टेन्ट फाइल्स भी इसी में रहेगा | Operating system को corrupt होने की हालत में सारा डाटा चला जाता है |

इसलिए हमेशा 2 या 3 ड्राइव बना के रखे तथा इम्पोर्टेन्ट फाइल को हमेशा D या E ड्राइव में रखे | यानि कोई भी इम्पोर्टेन्ट डाटा को C Drive में न रखे | जिससे Important Files या Data हमेशा सुरक्षित रहे |

8. Laptop पर काम करते समय तरल या पेय पदार्थ दूर रखे |

अकसर देखा गया है की जहाँ पे काम करते है वहाँ पर पानी, चाय, नास्ता का सामान रखते है जो लैपटॉप के लिए काफी नुकसान देह होता है यदि by Mistake से पानी या चाय या नास्ता का सामान गिर जाये तो निश्चित रूप से आपका लैपटॉप ख़राब हो जायेगा |

यदि लैपटॉप के कीबोर्ड पर पानी या चाय गिर जाये तो धीरे धीरे आपका लैपटॉप ख़राब हो जायेगा फिर आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है | इसलिए लैपटॉप पर काम करते वक़्त तरल पदार्थ को दूर रखे क्योंकि हमारा सारा ध्यान लैपटॉप पर रहता है जिसके कारण दुर्घटना घट सकती है |

9. Antivirus का Use करें |

यदि आपने लैपटॉप लिया है तो निश्चित रूप से Internet का उपयोग करते होंगे या Games का या External Device ( Pan Dirve, Chip, external Hardisk etc) जिससे हम कंप्यूटर में डाटा ( Important files या Documents) डालते है या लेते है तो आपके कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर को वायरस से infected हो सकता है |

इन स्रोतों से आपके कंप्यूटर में वायरस आता है जिसके कारण आपका सॉफ्टवेयर corrupt हो सकता है या काफी slow हो जायेगा जिससे आपको काफी समस्या उत्पन्न हो सकती है इसलिए कंप्यूटर के सॉफ्टवेयर के protection के लिए आपको Antivirus का use करना होगा |

10. सफाई का ध्यान रखे |

लैपटॉप को हमेशा साफ सफाई करते रहे तथा आप स्क्रीन गार्ड या कीबोर्ड गार्ड का भी उयपोग कर सकते है | बाजार में लैपटॉप क्लीनर आता है जिसके साथ सॉफ्ट क्लॉथ भी रहता है ले सकते है | तथा सफ्ताह में एक बार जरूर लैपटॉप को साफ करे |

इस Post को भी निश्चित रूप से अवश्य पढ़े |

Computer ka Use in Hindi – कंप्यूटर का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है

Computer Kya Hai in Hindi -की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

Email Id Kya Hai in Hindi – ईमेल और जीमेल की पूरी जानकारी |

BCA Course Kaise Kare – की पूरी जानकारी प्रश्न और उत्तर

Conclusion :

How To Protect Laptop from Damage in Hindi – के इस पोस्ट में लैपटॉप को नुकसान से कैसे बचाये तथा laptop tips and tricks के बारे में Pointwise बिस्तार से बताया गया है साथ ही Laptop care tips in hindi, suggestion for new laptop, tips and trick for laptop in hindi, tips to protect laptop, tips to take care of laptop in hindi, don’t do this to your laptop, how to take care of your laptop, tips and tricks for your laptop, etc. यदि किसी तरह का प्रश्न या सुक्षाव हो तो Comment करके जरूर बताये |

हम आशा करते है की How To Protect Laptop from Damage in Hindi – के इस पोस्ट से लैपटॉप को नुकसान होने से कैसे बचाया जाये तथा इनके टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो गई होगी | यदि यह पोस्ट पसंद आये तो Share अवश्य करें | जिससे इस पोस्ट के माध्यम से लोगो को लैपटॉप को नुकसान से कैसे बचाया जाये के बारे में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके |

Share

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *